VNS to HDO Flight: बनारस से गाजियाबाद के लिए विमान सेवा शुरू, एयर इंडिया एक्सप्रेस से पहले दिन 230 ने की यात्रा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी एयरपोर्ट और गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के बीच डायरेक्ट उड़ान सेवा शुरू हो गई है। गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी पहुंची और वापस गाजियाबाद के लिए रवाना हुई। पहले दिन वाराणसी से 230 यात्रियों ने इस सेवा के जरिए गाजियाबाद की यात्रा की।
एयर इंडिया के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग लंबे समय से थी। इस मांग को पूरा करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह उड़ान सेवा शुरू की है। यह सेवा पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल को जोड़ेगी, जिससे मेरठ और पश्चिमी जिलों के लोग बिना दिल्ली जाए आसानी से वाराणसी पहुंच सकेंगे। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा।
पहले दिन का उड़ान विवरण
सुबह वाराणसी से 150 यात्रियों को लेकर फ्लाइट ने उड़ान भरी और 11:05 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर उतरी।
दोपहर 1:35 बजे हिंडन से 130 यात्रियों के साथ फ्लाइट वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर 3:10 बजे पहुंची।
दूसरी फ्लाइट (IX-1187) शाम 7:25 बजे गाजियाबाद से 170 यात्रियों के साथ रवाना हुई और रात 9:00 बजे वाराणसी पहुंची।
इसके बाद रात 9:30 बजे 80 यात्रियों को लेकर वाराणसी से गाजियाबाद के लिए उड़ान भरी, जो रात 11:00 बजे हिंडन पहुंची।
किफायती किराया, यात्रियों को राहत
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, इस उड़ान का किराया (बिना टैक्स) 3500 से 4000 रुपये के बीच है, जो फ्लेक्सी फेयर के आधार पर घट-बढ़ सकता है। टूर ऑपरेटर सौरभ के अनुसार, दिल्ली के यात्री अब गाजियाबाद से वाराणसी की सस्ती फ्लाइट चुन सकते हैं। यह सेवा विशेष रूप से बिजनेस डेलीगेट्स और नियमित यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी।