Today Breaking News

गाजीपुर में भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना जंगीपुर (Jangipur News) पुलिस ने इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मदारपुर धधिया का रहने वाला 19 वर्षीय गोविन्द कुमार इस मामले का आरोपी है।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को मदारपुर चौराहे से पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पोस्ट से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन सकती थी।

आरोपी के खिलाफ थाना जंगीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला अपराध संख्या 79/25 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए की गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गतिविधियों पर नजर रखने के अभियान का हिस्सा है।
 
 '