ओमप्रकाश राजभर बोले- बंदूक थमा दो, पाकिस्तान में घुसकर मारूंगा, पता भी नहीं चलेगा आतंकवादी कहां गए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश ने गाजीपुर में कहा- भारत सरकार मुझे हथियार थमा दे। पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारूंगा। पता भी नहीं चलेगा कि आतंकवादी कहां चले गए।
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज जैसे लोगों को पाकिस्तान में शरण ले लेनी चाहिए। जहां जाति और धर्म पूछकर मारा जा रहा हो, वहां पर कांग्रेसी नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, यह तो दुर्भाग्यपूर्ण है।
दरअसल, सैफुद्दीन सोज ने कहा था- अगर पाकिस्तान यह रुख अपनाता है कि पहलगाम हमले में उसका हाथ नहीं है तो हमें पाकिस्तान की बात मान लेनी चाहिए। राजभर ने कहा- अखिलेश यादव ने सपा में अलग-अलग उपाधियों वाले लोग पाल रखे हैं। एक पोस्टर मैन है, अभी उनका बयान आया था कि वे लाल सेना की संज्ञा बता रहे थे। लाल सेना वाले को हमने रोका। ये तो पोस्टर मैन हैं। ये दिन भर सोते हैं, रात को जागते हैं, पोस्टर लगाते हैं, फिर छिछालेदर करा कर घर में घुस जाते हैं।
यह वही सपा है, जो 2012 से पहले मंचों से कहा करती थी कि लखनऊ में बाबा साहब के नाम पर जो अंबेडकर पार्क बना है, हमारी सरकार आएगी तो उसे गिरा देंगे और वहां शौचालय बनाएंगे। प्रमोशन में आरक्षण सपा ने खत्म किया। लाखों लोगों ने नौकरी छोड़ दी, कितनों ने आत्महत्या कर ली, और कितनों का डिमोशन हो गया।
सपा गरीबों का हक लूटने वाली पार्टी है
सपा ने गरीबों, शोषितों और वंचितों के लिए बनी योजनाओं को समाप्त कर दिया। सपा पिछड़ों, दलितों और गरीबों का हक छीनने वाली पार्टी है। इसलिए ये सब करने से दलित वोटर कतई प्रभावित नहीं होगा। समाजवादी पार्टी पिछड़ों और दलितों का हक लूटने वाली पार्टी है।
बसपा ने जो अपने समाज के लिए किया, वह सपा कभी नहीं कर पाएगी
सपा को भ्रम है। अंबेडकरनगर से सपा ने चुनाव जीता था, लेकिन विधानसभा उपचुनाव में कटेहरी सीट हार गई। अगर बसपा और आज़ाद समाज पार्टी के वोट जोड़ दिए जाएं, तो एकजुट ताकत नजर आती है। सत्ता में रहकर बसपा ने अपने समाज के लिए जो कुछ किया, उसका हजारवां हिस्सा भी सपा नहीं कर पाई। जब तक मायावती जी रहेंगी, तब तक ये लोग केवल स्वप्न ही देखते रहेंगे।