आनंद विहार से बरौनी के बीच वाया गाजीपुर साप्ताहिक सेवा शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आनंद विहार टर्मिनल और बरौनी के बीच नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04020/04019) शुरू की है। यह ट्रेन 4 मई से 7 जुलाई तक चलेगी, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा सुविधा मिलेगी।
आनंद विहार से बरौनी (04020): यह ट्रेन हर रविवार शाम 7:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। यह गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर होते हुए अगले दिन शाम 6:00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
बरौनी से आनंद विहार (04019): वापसी में यह ट्रेन हर सोमवार रात 8:00 बजे बरौनी से चलेगी और उसी रूट से चलते हुए अगले दिन रात 7:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 19 डिब्बे होंगे, जिनमें शामिल हैं:
2 जनरेटर सह लगेज यान
4 स्लीपर कोच
12 एसी थर्ड क्लास कोच
1 एसी फर्स्ट कम सेकंड क्लास कोच
यात्रियों के लिए राहत
यह साप्ताहिक ट्रेन ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को कम करने और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है। खासकर गाजीपुर, वाराणसी, और बलिया जैसे शहरों के यात्रियों को इस सेवा से काफी सुविधा होगी।