Today Breaking News

गाजीपुर में दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र में दहेज हत्या का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया। उस पर अपनी पत्नी ज्योति सिंह (40) की हत्या का आरोप है। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
अभिषेक मोबाइल, गाड़ी और पैसों की मांग करता था। मांगें पूरी न होने पर वह ज्योति से मारपीट करता था। सोमवार को अभिषेक ने ज्योति की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अभिषेक तारनपुर तिराहे के पास है। जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।
 
 '