गाजीपुर में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने दबोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हजरत अली के रूप में हुई है, जो ब्रिगेडियर नगर कस्बा दिलदारनगर का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चल रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हुए वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। उप निरीक्षक की टीम ने आरोपी को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया।
हजरत अली को बुधवार दोपहर करीब 12:10 बजे दिलदारनगर कस्बे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक हंसराज मिश्र, हेड कांस्टेबल अभय बिंद और कांस्टेबल परशुराम गौतम की टीम शामिल थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।