Today Breaking News

गाजीपुर में दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला, पति समेत 6 लोगों पर केस दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मथारा गांव की 27 वर्षीय यासमीन खातून ने पति समेत 6 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 
यासमीन की शादी 2023 में मथारा के तौकीर खान से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था।

पीड़िता ने यह बात अपने मायके वालों को बताई। इस मामले में पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल वाले नहीं माने। यासमीन काफी समय तक प्रताड़ना सहती रही। बाद में ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही वापस आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
 
 '