गाजीपुर में रात में बारिश और आंधी, दिन में तेज धूप; तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है। बीती आधी रात के बाद शहर समेत सैदपुर और मोहम्मदाबाद क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। करीब एक घंटे तक आसमान में गरज और बिजली की चमक बनी रही।
गुरुवार की सुबह तेज धूप निकली। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही भी जारी रही। मौसम जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। तापमान लगातार बढ़ रहा है और दिन के समय लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से किसान प्रभावित हैं। जिन किसानों की गेहूं की मड़ाई अभी बाकी है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पवन सिंह यादव ने बताया कि पिछले दो-तीन हफ्तों से मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी बारिश और ओलावृष्टि तो कभी तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। हालांकि बारिश और बादलों की वजह से लोगों को कुछ राहत मिली है। आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।