भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गाजीपुर में 10 मिनट ब्लैक आउट, शहर में छाया अंधेरा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के तहत ब्लैकआउट ड्रिल का आयोजन किया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए पूरा देश अलर्ट मोड पर है।
इसी कड़ी में गाजीपुर में दिन और रात दो चरणों में ड्रिल की गई। दिन में ओपियम फैक्ट्री में सुरक्षा ड्रिल हुई। रात में 8 बजे से 8:10 बजे तक शहर में ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान पूरे शहर में अंधेरा छा गया। प्रशासन लगातार लोगों को आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरूक कर रहा है। ब्लैकआउट के दौरान प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। यह ड्रिल किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई के लिए की गई।
इसी तरह दिलदारनगर, सेवराई, सैदपुर, सादात, खानपुर, भांवरकोल, मुहम्मदाबाद, दुल्लहपुर समेत सभी इलाकों में लोगों ने लाइटें बंद कर नियमों का पालन किया। इससे पूर्व गाजीपुर की अफीम फैक्ट्री में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें सीआईएसएफ के साथ यूपी पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें शामिल रहीं। वहीं आरपीएफ और जीआरपी द्वारा गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई।