गाजीपुर अफीम फैक्ट्री में युद्ध जैसे हालात का अभ्यास, CISF, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किया मॉकड्रिल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार की पहल पर गाजीपुर में एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास गाजीपुर स्थित अफीम फैक्ट्री परिसर में CISF की अगुवाई में किया गया, जिसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, स्कूली बच्चे और एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया।
सायरन बजते ही टेबल के नीचे छिपे छात्र
मॉक ड्रिल के दौरान जंग जैसी स्थिति का सायरन बजाया गया। अलर्ट मिलते ही स्कूली छात्र और एनसीसी कैडेट्स टेबल आदि के नीचे जाकर छिप गए। यह अभ्यास लोगों को बताने के लिए था कि आपात स्थिति में किस तरह की सावधानी और त्वरित प्रतिक्रिया आवश्यक होती है।
अभ्यास के दौरान एक स्थान पर प्रतीकात्मक रूप से आग लगाई गई। सायरन बजते ही फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाया गया और 'घायल' बच्चों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान सभी टीमों की क्विक रिस्पांस क्षमता की परख की गई।
रात 8 बजे होगा ब्लैकआउट, एसपी की अपील
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मंगलवार रात 8 से 8:10 बजे तक जिलेभर में ब्लैकआउट किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस दौरान घरों की सभी लाइटें बंद रखें ताकि एयर स्ट्राइक जैसी आपात स्थिति में बचाव संभव हो सके।
युद्धकालीन तैयारी का संदेश
सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विजय गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर इस ड्रिल का आयोजन हुआ है। इसका उद्देश्य युद्ध जैसी किसी भी स्थिति में जनहानि को न्यूनतम रखना और लोगों को समय रहते बचाव के तरीके सिखाना है। मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा समेत प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने जाकर ड्रिल का निरीक्षण किया और आमजन को सतर्क रहने की अपील की।
देखिए तस्वीरें...