गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर GRP और RPF ने किया मॉकड्रिल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर गाजीपुर में रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। जीआरपी और आरपीएफ ने सिटी रेलवे स्टेशन पर संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
सुरक्षा बलों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों की गहन तलाशी ली। डॉग स्क्वायड की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट से लैस थे।
जीआरपी थानाध्यक्ष के अनुसार, यह अभ्यास उच्च अधिकारियों के निर्देश पर किया गया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों को आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
इससे पूर्व गाजीपुर की अफीम फैक्ट्री में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में सीआईएसएफ के साथ यूपी पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें शामिल रहीं।