गाजीपुर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो तस्कर घायल, 11 गोवंश बरामद; 2 फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में थाना बहरियाबाद और सादात की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद दो गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके पास से दो देसी तमंचे, कारतूस और एक इंट्रा मैजिक पिकअप वाहन बरामद किया है। पिकअप में 11 गोवंश लदे हुए थे।
घटना मिर्जापुर के पास की है, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की पिकअप को रोकने का प्रयास किया। तस्करों ने वाहन को पुलिस फोर्स पर चढ़ाने का प्रयास किया और भागने लगे। पुलिस ने दोनों तरफ से घेराबंदी की। पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।
तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दो तस्कर पुलिस की गोली से घायल हुए। दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल तस्करों को सीएचसी मिर्जापुर में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम सोनू यादव (थाना नंदगंज) और सभाजीत यादव उर्फ शालू (थाना बहरियाबाद) बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे पहले भी कई गो-तस्करी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। बरामद गोवंश को पशु चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।