गाजीपुर में तेज हवाओं से बिजली के खंभे और पेड़ गिरे, बिजली सप्लाई बाधित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीती रात कई क्षेत्रों में आंधी तूफान और बारिश के बाद मंगलवार की सुबह खिली धूप से तापमान के पारे में इजाफा देखने को मिला। दोपहर होते ही तीखी धूप से लोग परेशान नजर आए।
वहीं बीती रात आए तूफान और बारिश के कारण ग्रामीण अंचलों के तमाम गांवों में पेड़ और खंभे धराशाई होने के चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। मालूम हो कि सोमवार की देर शाम तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। शहर समेत कासिमाबाद, मोहम्मदाबाद और सेवराई में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। जनपद के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जबकि कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देर रात तक जारी रही।
तेज हवाओं के कारण कई क्षेत्रों में बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए। आंधी से आम की फसल को अधिक नुकसान पहुंचा। आसमान में आकाशीय बिजली की गरज और चमक रात तक दिखाई दी।
धूल भरी आंधी और तूफान से दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए। कई गांवों में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम भी प्रभावित हुए। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ ही बारिश की संभावना बनी रहेगी। तीखी धूप के कारण तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।