गाजीपुर में आटा चक्की पर सोते समय दृष्टिहीन व्यक्ति की गला रेत कर हत्या
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आटा चक्की में सो रहे दृष्टिविहीन व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रोज की तरह वह चक्की के बाहर सो रहे थे। रात में अचानक चीख-पुकार सुनकर चक्की मालिक बाहर आया और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा (कोठवा) गांव में सोमवार की देर रात 50 वर्षीय रामनगीना यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रामनगीना बचपन से ही दोनों आंखों से दृष्टिहीन थे। वे मंदिर में पूजा-पाठ करते थे। गांव में घूम-घूमकर अपना जीवन यापन करते थे। वे रोजाना की तरह सोमवार रात को भी आटा चक्की के बाहर सो रहे थे। चक्की का मालिक अंदर कमरे में सो रहा था।
खून से लथपथ मिला शव रात में अचानक शोर सुनकर चक्की मालिक बाहर आया। उसने देखा कि रामनगीना खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हैं। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी डॉ. ईरज राजा के अनुसार प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दो लोग कर रहे थे मारपीट जिस आटा चक्की के बाहर सोने वाले नेत्रहीन व्यक्ति की रात में हत्या कर दी गई, उस आटा चक्की मालिक परिवार की पूनम ने बताया कि उन्होंने रात में आवाज दी। इसके बाद चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब हम लोग बाहर निकले तो देखा कि दो लोग उन्हें मार रहे थे। हमलावर हम लोगों देखते ही भाग गए।
पूनम के पति ने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन अंधेरे में वे फरार हो गए। बताया कि मृतक पिछले काफी दिनों से आटा चक्की के बाहर ही सोता था। वह अविवाहित था और उसके भाई के परिवार से जमीन का विवाद चल रहा था।
भतीजे ने बेंच दी थी जमीन ग्रामीणों के अनुसार, भतीजे ने मृतक के हिस्से की कुछ जमीन बेच दी थी। मृतक ने इस पर प्रशासन में आपत्ति दर्ज कराई थी। मंगलवार को जमीनी बंटवारे की प्रक्रिया होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।
स्थानीय निवासी रामसूरत ने बताया कि मृतक राम नगीना गांव में घूमते रहते थे। वह गांव के भजन-कीर्तन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनका पाटीदारों से जमीनी विवाद था।