गाजीपुर में घंटों तक रुकी अहमदाबाद बरौनी ट्रेन, 3 बोगियों में पाइप फटा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के पास भक्सी गांव के निकट अहमदाबाद से बरौनी जा रही ट्रेन संख्या 19484 में तकनीकी खराबी आ गई। ट्रेन की एस-3, एस-4 और एस-5 बोगियों में हाउस पाइप फट गया। इस कारण ट्रेन को साढ़े तीन घंटे तक रोकना पड़ा।
सुबह 10:50 बजे यह घटना हुई। ट्रेन के ड्राइवर एम.ए. खान और गार्ड एस.पी. सिंह ने तुरंत दानापुर रेल कंट्रोल को सूचित किया। फटे पाइप को बांधकर ट्रेन को दिलदारनगर स्टेशन के डाउन लूप लाइन में खड़ा कर दिया गया।
कंट्रोल से सूचना मिलने पर बक्सर से कैरेज वैगन के रेल कर्मी दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र लोकमान्य सुपरफास्ट से पहुंचे। उन्होंने फटे पाइप की जगह नया पाइप लगाकर तीनों बोगियों को ठीक किया। ट्रेन दोपहर 2:36 बजे बक्सर की ओर रवाना हुई।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रसाद दुबे और जीआरपी प्रभारी जैदान सिंह अपने जवानों के साथ स्टेशन पर मौजूद रहे। इस दौरान मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल को धीना, जमानिया और दरौली स्टेशन पर रोका गया। बाद में ये सभी ट्रेनें दिलदारनगर डाउन मेन लाइन से गुजरीं।