गाजीपुर में मंझरिया रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। यह शव अलीपुर मदरा गांव स्थित मंझरिया रेलवे ट्रैक के पास था। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों का मानना है कि व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। कोतवाल शैलेश कुमार मिश्रा के अनुसार शव की स्थिति से पहचान करना मुश्किल है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।