Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने दूसरे ट्रक को फुका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में करंडा (Karanda News) थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय लकी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ मौजूद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
लकी चोचकपुर बाजार से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह लीलापुर नहर पुलिया पार कर रहा था, जमानियां की तरफ से आ रहे बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों की भीड़ इकट्‌ठा हुई घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, आक्रोशित ग्रामीणों ने पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक को रोक लिया और उसमें आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा के मुताबिक एसडीएम और सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू फायरब्रिगेड भी मौके पर है। अधिकारी ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद प्रशासन ग्रामीणों को समझा पाने में कामयाब रहा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
 
 '