Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। बुधवार सुबह करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के किलोमीटर 329 पर सराय दुबौलिया के पास यह शव देखा गया। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है।
शव मिलने के समय युवक के शरीर पर केवल अंडरवियर और गमछा था। उसके शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर चोट और कटने-फटने के निशान पाए गए हैं। एक्सप्रेसवे के सुरक्षा कर्मचारियों ने सबसे पहले शव की सूचना करीमुद्दीनपुर थाने को दी।

थानाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार बरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
 
 '