CM योगी का आदेश- मिलावटखोरों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाएं, ताकि जनता भी जान सके
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सीएम योगी ने खाने-पीने की चीजों में मिलावट और नकली दवाओं के कारोबार को ‘सामाजिक अपराध’ करार दिया है। उन्होंने कहा- ये स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर विषय है। जिससे किसी भी तरह का समझौता अक्षम्य हैं।
योगी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग की समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देश दिया कि मिलावटखोरों, नकली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए और उनकी तस्वीरें प्रमुख चौराहों पर लगाई जाएं, ताकि जनता भी उन्हें पहचान सके।
तेल, घी, मसाले, दूध, पनीर जैसी चीजों की जांच प्रोडक्शन यूनिट पर हो। दूध से जुड़े उत्पादों की जांच के लिए अलग से टीमें बनाई जाएं। अफसरों ने योगी को बताया कि आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ नामक मोबाइल ऐप और टोल फ्री नंबर 1800-180-5533 जारी किया है।