Today Breaking News

गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बलिया के उजियार निवासी 58 वर्षीय गोविंद सिंह की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। घटना सजना मोड़ के पास शीतगृह के निकट हुई। गोविंद सिंह एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर का काम करते थे।
वे रोज की तरह सुबह साइकिल से भांवरकोल क्षेत्र जा रहे थे। वहां से स्कूल बस लेकर बच्चों को स्कूल ले जाना था। मृतक का दैनिक कार्यक्रम था कि शाम को बच्चों को भांवरकोल क्षेत्र में छोड़ने के बाद बस को अवथही में खड़ी कर साइकिल से अपने घर लौट जाते थे।

अगली सुबह फिर साइकिल से भांवरकोल आते थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
 
 '