एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में शव से सोने के कंगन चोरी, CCTV में चोरी करते दिखा कर्मचारी, 3 कंगन बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में एपेक्स हॉस्पिटल (Apex Hospital Varanasi) की मॉर्च्युरी में मंगलवार को कर्मचारी ने शव से तीन कंगन चुरा लिए। परिजनों को महिला के गहने सौंपे गए तो 3 कंगन कम थे। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने हॉस्पिटल का CCTV चेक किया तो हॉस्पिटल का एक कर्मचारी शव से 3 कंगन चुराते नजर आया। चितईपुर थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे तीनों कंगन बरामद कर लिए।
![]() |
वाराणसी में एपेक्स हॉस्पिटल (Apex Hospital Varanasi) की मॉर्च्युरी |
मामला भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल का है। आरोपी की पहचान भदोही के गोपीगंज थाने के घनश्यामपुर गांव निवासी राहुल पाल के रूप में हुई है। वह वाराणसी के कंचनपुर में रहता है।
जानिए पूरा घटनाक्रम
मिर्जापुर के अहरौरा के चौक बाजार निवासी बीना केशरी की बेटी नैंसी की 2 मई को मंडुवाडीह स्थित वृंदावन पैलेस में सगाई थी। कार्यक्रम के दौरान रात में बीना केशरी की तबीयत खराब हो गई। उन्हें भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बीना केशरी के दामाद विमल केशरी ने पुलिस को बताया- मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान उनकी सास की मौत हो गई। शव को हॉस्पिटल के ही मॉर्च्युरी में रखते समय बीना के सोने के तीन कंगन गायब हो गए।
विमल की शिकायत पर शाम को चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने हॉस्पिटल के CCTV खंगाले तो कर्मचारी राहुल पाल की करतूत उजागर हो गई। आरोपी राहुल को सुंदरपुर चौकी प्रभारी रवि पांडेय ने उसके रूम से देर रात गिरफ्तार कर लिया। बीना की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी रोहनियां के विमल के साथ हुई है। छोटी बेटी नैंसी की सगाई थी, अभी शादी की डेट नहीं फिक्स हुई।
हॉस्पिटल का पक्ष जानने के लिए भास्कर रिपोर्टर ने फोन किया तो उनसे बात नहीं हो पाई।