विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सख्त, कई विभागों को चेतावनी - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड दर्पण पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में ओडीओपी योजना की खराब प्रगति पर जीएमडीआईसी का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया।
जिलाधिकारी ने हर घर जल योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को कैंप लगाकर सरकारी कर्मचारियों का फैमिली पहचान पत्र बनवाने का निर्देश दिया। आबकारी, खनन और विद्युत विभाग की खराब प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की। सभी विभागों को हर माह की 25 तारीख तक पोर्टल पर प्रगति अपलोड करने को कहा।
बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पर्यटन विकास, सड़क निर्माण, शादी अनुदान योजना और निराश्रित गोवंश संरक्षण शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समय सीमा में योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, डीएफओ विवेक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, सीएमओ डॉ. एस के पांडेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।