Today Breaking News

गाजीपुर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में विवाद, गृहकर को लेकर अध्यक्ष और सभासदों में तनातनी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर पालिका परिषद की मंगलवार को हुई दूसरी बोर्ड बैठक विवादों के बीच संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 37 करोड़ 48 लाख 06 हजार 319 रुपये का बजट पास किया गया।
बैठक में सदर विधायक जयकिशन साहू, नगर अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण मौजूद रहे। नगर में लागू नए गृहकर को लेकर सभासदों ने विरोध जताया। नगर अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने आरोप लगाया कि उनकी और बोर्ड सदस्यों की सहमति के बिना ही गृहकर की अधिसूचना जारी कर दी गई।

बैठक में विभिन्न मदों पर चर्चा हुई। इनमें गृहकर, स्टाम्प शुल्क, जलकर, पंचम राज्य वित्त आयोग, शो-टैक्स और विभिन्न लाइसेंस शामिल थे। इसके अलावा मोबाइल शौचालय, सक्शन मशीन, जेसीबी और दुकानों के किराए से होने वाली आय पर भी विचार-विमर्श हुआ।

स्वच्छ भारत मिशन 2.0, अमृत योजना सहित कुल 38 मदों पर चर्चा के बाद बजट को मंजूरी दी गई। बैठक में सोमेश मोहन राय, शन्नी चौरसिया, सहबान अली, परवेज अहमद, अनीता देवी, गुंजन, निलिमा और संजय कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
 
 '