गाजीपुर शहर में सीवरेज पाइपलाइन का काम अधूरा, मरम्मत न होने से लोगों को परेशानी - Ghazipur City News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में सीवरेज पाइपलाइन के निर्माण कार्य से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निगम विभाग द्वारा पिछले 3-4 वर्षों से यह कार्य कराया जा रहा है।
शहर के मिश्र बाजार में सड़क की खुदाई की गई है। यह इलाका पहले से ही संकरा है। चीतनाथ, स्टीमर घाट, कपुरपुर, सुजावलपुर और गोराबाजार सहित अन्य क्षेत्रों में भी गड्ढे खोदे गए हैं, जिनकी ठीक ढंग से अभी तक मरम्मत नही हुई है।
सड़कों की खुदाई के बाद मरम्मत कार्य की धीमी गति से आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन रास्तों से गुजर रहे हैं।
स्थानीय निवासी भरत विश्वकर्मा के अनुसार यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है। प्रशासन की उदासीनता और कार्यदाई संस्था की धीमी कार्य प्रगति से स्थिति और बिगड़ी है। खुदी हुई सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं।