Today Breaking News

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, 10 जिलों में पारा 40°C के पार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बारिश और ओले के बाद यूपी में गर्मी फिर सताएगी। मौसम विभाग ने 14 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो यूपी में बांदा 44.2°C अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम पारा बाराबंकी में 24°C रिकॉर्ड किया गया।
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 48 घंटों में तापमान बढ़ा है और अगले चार से पांच दिनों में पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आज और कल उष्ण रात्रि की स्थिति रहेगी।

इससे पहले मंगलवार को आगरा में दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। शाम लगभग 4 बजे तेज धूल भरी आंधी चली। तेज आंधी से कई झोपड़ियों के त्रिपाल उड़ गए। फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई। वहीं गाजियाबाद में शाम करीब साढ़े 5 बजे मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ अचानक से हल्की बारिश शुरू हुई। हवा की गति 25 से 30 किमी प्रति घंटा रही।

यूपी के 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट
चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच।

अब जिलों के मौसम का हाल पढ़िए
मेरठ में बुधवार सुबह से धूप निकली है। सुबह 10 बजे तापमान 30°C है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.5°C रहा। आज तापमान 40°C तक पहुंचने की संभावना है।
गाजियाबाद में सुबह से धूप खिली हुई है। सुबह 10 बजे का तापमान 26°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 2 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान जताया है।
कानपुर में सुबह से धूप खिली है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया- आज से तापमान बढ़ेगा। साथ ही अरब सागर की ओर से आने वाली नमी भी वातावरण में एड हो रही है। जिससे कुछ नमी मिल रही है।

यूपी के 14 जिलों में बिजली गिरने की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद।

16 से 20 मई के बीच तराई इलाके में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 20 मई के बीच प्रदेश के तराई इलाके में चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है । इसके असर से तराई में तीन से चार दिनों के लिए फिर से मौसम में बदलाव दिखेगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।
 
 '