Today Breaking News

CBSE Board Result Ghazipur: गाजीपुर में सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, 97% छात्र पास

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। गाजीपुर जिले में 97 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। मालूम की 14000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
जिले के विभिन्न स्कूलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। शाह फैज पब्लिक स्कूल की छात्रा आस्था गुप्ता ने दसवीं में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी स्कूल की आक्सा महीन और आराध्या ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। बारहवीं में प्रियांशु तिवारी ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं में जिला टॉप करने वाली आस्था गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की थी और बेहतर परिणाम की उम्मीद भी थी। आस्था ने भविष्य में डॉक्टर बनने की इच्छा जताई है।
सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया में विशाल सिंह ने दसवीं में 97 प्रतिशत और हरिओम सिंह ने बारहवीं में 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। सनबीम पब्लिक स्कूल महाराजगंज में गुंचा राय ने दसवीं में 97 प्रतिशत और भूमि राय ने बारहवीं में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

माउंट लिट्रा जी स्कूल से प्रतीक सिंह ने दसवीं में 96.2 प्रतिशत और श्वेता यादव ने बारहवीं में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। डालिम्स सनबीम स्कूल गाज़ीपुर में शिवा कुशवाहा ने दसवीं में 96.8 प्रतिशत और आदित्य ने बारहवीं में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम के छात्र प्रत्यूष श्रीवास्तव ने दसवीं में 95.6 प्रतिशत और सानिया यादव ने बारहवीं में 95.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
 
 '