Today Breaking News

गाजीपुर के ऋषि राय का विश्व पुलिस गेम्स में चयन, 27 जून से अमेरिका में होगा टूर्नामेंट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर (Saidpur News) क्षेत्र में स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी ऋषि राय का विश्व पुलिस गेम्स के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 27 जून से 7 जुलाई तक अमेरिका के बर्मिंघम, अलबामा में आयोजित की जाएगी।
ऋषि राय ताइक्वांडो में पुरुषों के 68 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषि के नाम कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए राज्य सरकार ने 2023 में खेल कोटे से उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती किया।

अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली ने ऋषि का चयन किया है। हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की उपस्थिति में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. मुकेश सिंह ने कहा कि जनपद वापसी पर ऋषि राय को सम्मानित किया जाएगा।
 
 '