जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरा, हवलदार सूरज सिंह यादव शहीद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, इटावा. जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में ड्यूटी के दौरान हुए एक दुखद हादसे में इटावा जिले के ग्राम प्रेम का पुरा निवासी हवलदार 34 वर्षीय सूरज सिंह यादव शहीद हो गए।
सुबह करीब 10 बजे सेना की नियमित कानवॉय के तहत एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट की ओर जाते समय उनका सैन्य वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में सूरज सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हवलदार सूरज सिंह यादव वर्ष 2009 में सागर से 6 महार बॉर्डर्स आर्मी बटालियन में भर्ती हुए थे। वे पिछले एक वर्ष से जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील तंगधार सीमा क्षेत्र में तैनात थे। अपने कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव और साहसिक व्यक्तित्व के कारण वे हमेशा अपने साथियों के लिए प्रेरणा बने रहे।
शहीद सूरज सिंह अपने पीछे पत्नी नीलम, 12 वर्षीय पुत्री शीतल यादव और 8 वर्षीय पुत्र अज्जू यादव को छोड़ गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और पूरे गांव में गमगीन माहौल है।
शहीद के पिता रिटायर्ड कैप्टन वीर सिंह यादव ने बताया कि सूरज सिंह की पार्थिव देह बुधवार सुबह गांव लाई जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया ने बताया फिलहाल सरकारी सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।