गाजीपुर में रेल लाइन के पास अस्त-व्यस्त कपड़े में मिली किशोरी की लाश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में रफीपुर गांव के पास औड़िहार-गोरखपुर रेल लाइन के किनारे एक अज्ञात किशोरी का शव मिला। रविवार को मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने शव को देखा। किशोरी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। शव की स्थिति संदिग्ध थी। किशोरी के सर के पीछे चोट के निशान थे। मौके पर खून भी बिखरा हुआ था।
ग्रामीणों ने तुरंत सैदपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आसपास के गांवों में किशोरी की पहचान की कोशिश की गई। लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव के पहनावे, कद-काठी और चोट के निशानों का विवरण दर्ज किया।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय के मोर्च्युरी हाउस भेज दिया गया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं। कुछ का मानना है कि यह ट्रेन से गिरने की दुर्घटना है। वहीं कुछ लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।