गाजीपुर में कोर्ट के आदेश पर पूर्व प्रधान समेत 5 पर केस, घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भदौरा गांव में चार माह पूर्व हुई मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पूर्व ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा समेत पांच लोगों पर बलवा और घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
![]() |
ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा समेत 5 पर केस। |
घटना 17 जनवरी की है। आदित्य कुशवाहा अपनी जमीन पर मकान और बारजा का निर्माण करा रहे थे। इस दौरान पूर्व प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा, रामानुज कुशवाहा, अक्षयबर कुशवाहा, बाबूलाल कुशवाहा और धनमान वहां पहुंचे। उन्होंने गालीगलौज करते हुए जबरन काम रुकवा दिया।
जब आदित्य के पिता अर्जुन कुशवाहा ने कारण पूछा तो सभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अर्जुन जान बचाने के लिए घर भागे। आरोपी पीछे-पीछे घर में घुस गए। बचाव में आईं अर्जुन की पत्नी कुंती देवी और बहू चांदनी देवी को भी पीट दिया। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ने विपक्षियों के परिजन के प्रभाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की। पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही मेडिकल कराया। उल्टे पीड़ितों पर ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जमानत पर छूटने के बाद भी उन्हें धमकियां मिलीं। वर्तमान प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह के अनुसार न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।