Today Breaking News

गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच चलाई जाएगी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर और बेंगलुरु के बीच एक विशेष ट्रेन संचालित करने का ऐलान किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गर्मियों के दौरान रेल यातायात में वृद्धि के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने रविवार को गोरखपुर और बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह ट्रेन दोनों तरफ से तीन चक्कर लगाएगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या-06529 बेंगलुरु से 12, 19 और 26 मई को शाम सात बजे रवाना होगी और चौथे दिन सुबह छह बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या- 06530 16, 23 और 30 मई को गोरखपुर से रवाना होगी।

ट्रेन में प्रथम श्रेणी का एक वातानुकूलित कोच, द्वितीय श्रेणी के दो वातानुकूलित कोच, तृतीय श्रेणी के चार वातानुकूलित कोच, सात स्लीपर क्लास कोच और चार सामान्य सेकंड क्लास कोच होंगे। यह ट्रेन कदुरू, दावणगेरे, घाटप्रभा, पुणे, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), प्रयागराज और वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरेगी। अधिकारियों ने कहा कि इस अस्थायी सेवा से अधिक यात्रियों वाले सीजन के दौरान पूर्वांचल और बेंगलुरु के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा मिलने की उम्मीद है।
 
 '