Today Breaking News

गाजीपुर में कोयला व्यापारी पर टैक्स का कर न देने का आरोप, व्यवसायी हिरासत में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र में तहसील प्रशासन ने व्यापार कर न जमा करने वाले कोयला व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की है। तहसीलदार राम नारायण वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने गरूआ-मकसूदपुर गांव में कोयला व्यवसायी संदीप राय को हिरासत में लिया है।
संदीप राय पिछले एक साल से 9 लाख 56 हजार रुपए का व्यापार कर जमा नहीं कर रहे थे। प्रशासन ने कई बार नोटिस भेजा, लेकिन वे लगातार लापरवाह बने रहे। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।


अधिकारियों का कहना है कि अगर व्यवसायी बकाया राशि जमा कर देते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने अन्य व्यापारियों को भी समय पर कर जमा करने की चेतावनी दी है। कार्रवाई में नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, संग्रह अमीन अरुण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार प्रभात कुमार, धनंजय सिंह, राधेश्याम सिंह और रामदूबार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '