Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा स्नान के दौरान डूबे युवक का शव बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर के औड़िहार गांव स्थित वराहरूप गंगा घाट पर एक दुखद घटना सामने आई। एटा जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र के नौखेरा गांव निवासी मनोज कुमार की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है, जब मनोज कुमार अपने दोस्त सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूजा और बेटे केशव के साथ सैदपुर के बरहपार नसरतपुर गांव जा रहे थे।
रास्ते में सभी ने वराहरूप घाट पर गंगा स्नान करने का निर्णय लिया। स्नान के दौरान मनोज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए। शनिवार को एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से मनोज का शव नदी से निकाला गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के परिजनों और दोस्तों की हालत बेहद दुखद है। मनोज अलीगढ़ जनपद की नौरंगाबाद छावनी थाना क्षेत्र के मानसिंह नगर के रहने वाले थे।
 
 '