बारात में खाने के दौरान चली गोली, युवक और किशोर घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया में रविवार रात बारात में आए एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से अचानक फायरिंग कर दी। इस घटना में एक 19 वर्षीय युवक और एक 14 वर्षीय किशोर घायल हो गए। परिजन दोनों घायलों को नगरा के पीएचसी ले गए, जहां से एक को गंभीर हालत में मऊ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा रत्तीपट्टी के मौजा फरहा लौकी की है।
4 मई को फरहा लौकी निवासी विश्वेवर की बेटी की बारात मऊ जनपद के पिपरौता गांव से आई थी। बारात में शामिल शिवशंकर पुत्र मुसाफिर, निवासी पिपरौता, अपने साथ एक नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर आया था। रात करीब 11 बजे जब खाना चल रहा था, उसी दौरान शिवशंकर ने अचानक हर्ष फायरिंग कर दी। गोली कन्या पक्ष से आए 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रूपचंद, निवासी रामपट्टी तासपुर, थाना भीमपुरा की दाहिनी जांघ में लग गई। लक्ष्मण मौके पर ही गिर पड़ा और दर्द से तड़पने लगा। इसी दौरान फायरिंग के पास ही खड़ा शिवशंकर का 14 वर्षीय बेटा शिवम भी छर्रे लगने से घायल हो गया।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लक्ष्मण को मऊ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उसे भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है। हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिवशंकर की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।