Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली, शिकायत दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 3 मई 2025 को बिजली विभाग के नोडल अधिकारी कैलाश यादव और एक अन्य अधिकारी यादव महिला के घर पहुंचे।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि दोनों अधिकारियों ने विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर 2500 रुपए की मांग की। पैसे न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी। अनिता देवी, राधिका देवी, तारा हवारी, जितेंद्र प्रसाद रावत, फ़ौदार राम और शिव प्रसाद सोनी ने इस मामले में शिकायत की है।
?


पीड़ितों का आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी अधिकारियों ने कोई रसीद नहीं दी। गहमर कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने थाना प्रभारी से दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
?
 
 '