Today Breaking News

गाजीपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल नंदनी नर्सिंगहोम में फायरिंग, पीड़ित ने दी तहरीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल नंदनी नर्सिंगहोम पर अज्ञात बदमाश द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना नंदगंज थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही अस्पताल संचालकों के बीच भय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर में स्थित नंदिनी हॉस्पिटल में एक अज्ञात बदमाश ने तीन गोलियां चलाईं। अस्पताल की संचालिका रितु पाठक ने पुलिस को बताया कि बीते रविवार शाम की घटना है। गोलियों के निशान अस्पताल की दीवार और दरवाजे पर मिले हैं। सौभाग्य से किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।
?

जिस इमारत में अस्पताल नंदनी नर्सिंगहोम संचालित होता है, उसके ऊपरी तल में संचालक का परिवार भी रहता है। रितु पाठक के पति संतोष पाठक ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई हम लोग अस्पताल के दूसरे कक्ष में मौजूद थे। गोली की आवाज सुनकर किसी तरह छिपते हुए अपनी जान बचाई।

संतोष पाठक ने किसी से भी रंजिश होने से इनकार किया है। नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
?
 
 '