गाजीपुर में रंजिश में युवक को गोली मारने के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, देसी पिस्टल बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में सैदपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना बुधवार को डहरा कला रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई थी।
मैनपुर गांव के शुभम यादव और अजय उर्फ साहिल के बीच मारपीट हुई। इस दौरान साहिल और उसके पिता अनिल यादव ने शुभम को गोली मार दी। गोली शुभम के दाहिने सीने में लगी। घायल शुभम का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
शुभम के पिता जय यादव की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। शुक्रवार को अनिल यादव और उसके नाबालिग पुत्र साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग होने के कारण साहिल को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।
नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 32 बोर का देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है।