Today Breaking News

गाजीपुर में 30 लाख रुपये का नाला बना खतरनाक, खुले गड्ढों में गिर रहे राहगीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां (Zamania News) में रेवतीपुर ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर बना नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। तीस लाख रुपये की लागत से बने इस तीन सौ मीटर लंबे नाले के दोनों तरफ खुले गड्ढे हैं। इनमें राहगीर और वाहन चालक लगातार गिर रहे हैं।
अधिकारी इन गड्ढों को मिट्टी डालकर समतल करने में लापरवाही बरत रहे हैं। रोजाना इस मार्ग से गुजरने के बावजूद वे इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही गड्ढों को नहीं भरा गया तो वे ब्लॉक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह नाला क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाया गया था। इसका उद्देश्य ब्लॉक मुख्यालय से सीएचसी तक के मार्ग पर बरसात में जलभराव को रोकना था। लेकिन निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढों को अभी तक नहीं भरा गया है।

खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र पंचायत से नाले के दोनों ओर के गड्ढों को जल्द ही मिट्टी डालकर समतल करा दिया जाएगा। इससे आवागमन के दौरान दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
 
 '