गाजीपुर में सुबह 5 बजे से बिक रही शराब, अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा अवैध धंधा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सेवराई में देशी शराब की दुकानें नियम-कानून को ताक पर रखकर सुबह 5 बजे से ही खुल जाती हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार चल रहा है।
इस अवैध कारोबार से क्षेत्र में कई समस्याएं पैदा हो रही हैं। युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है। रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं को नशे में धुत लोगों की फब्तियां सुननी पड़ती हैं। इससे महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से बिहार में भी शराब की तस्करी हो रही है। उन्होंने कम्पोजिट और देशी शराब की दुकानों पर अंकुश लगाने की मांग की है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
आबकारी अधिकारी सीमा मौर्या के अनुसार शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुल सकती हैं। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वाली दुकानों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।