गाजीपुर में काली मंदिर से 10 हजार रुपए चोरी, 25 साल का युवक CCTV में दिखा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में सुहवल गांव स्थित काली माता मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। बीते देर रात एक अज्ञात चोर ने मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर दानपेटी से करीब 10 हजार रुपए चुरा लिए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर की पूरी हरकतें कैद हो गईं।
फुटेज में दिख रहा है कि चोर पहले मंदिर के पीछे खेत में बाइक पार्क करके आया। फिर मुख्य प्रवेश द्वार से स्टील की रेलिंग फांदकर गर्भगृह में घुसा। वहां छेनी-हथौड़े से दानपेटी का ताला तोड़कर पैसे लेकर फरार हो गया। चोरी का पता आज शुक्रवार की सुबह तब चला, जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। दानपेटी का टूटा ताला देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर करीब 20-25 साल का युवक है। उसका बदन गठीला है। एक हाथ में लोहे का कड़ा और दूसरे में रक्षासूत्र बांधे है। गले में गमछा लपेटा हुआ था। वह काली-सफेद धारीदार शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहने हुआ था। प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।