गाजीपुर में किसान दिवस पर किसानों ने रखीं अपनी समस्या; बिजली, सिंचाई और खाद की कमी रहा प्रमुख मुद्दा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के विकास भवन में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की मौजूदगी में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और सभी विकास खंडों के प्रगतिशील किसान शामिल हुए।
बैठक में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं। कमलापति पांडेय और शबीर अहमद ने बिजली कनेक्शन की समस्या बताई। विंध्याचल पाल ने बगीचे से गुजर रहे बिजली के तार से करंट की समस्या उठाई। राम परीखा यादव ने राजकीय कृषि निवेश केंद्रों पर ढैंचा बीज की अनुपलब्धता और बाराचवर में खाद की कमी का मुद्दा उठाया।
रुद्र प्रताप सिंह ने एफपीओ द्वारा तैयार जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए स्थान की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ओडीओपी के तहत जगह देने का आश्वासन दिया।
सिंचाई को लेकर भी कई समस्याएं सामने आईं। अरविंद सिंह ने नहर का रोस्टर 1 जून से शुरू करने का सुझाव दिया। बाबू लाल मानव ने हरपुर माइन में छलका और कुलाबा की कमी बताई। विद्यानाथ चौबे ने देवकली पंप कैनाल में कुलाबा न होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने नहर में अवैध कटान करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
कृषक अरूण सिंह करण्डा ने मुण्डरमा कैनाल की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि नहर का पानी कुण्डीपुर तक तो पहुंचता है, लेकिन टेल (सहेडी) तक नहीं जा पाता। साथ ही यूनियन बैंक तुलापट्टी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड धारकों का फसली बीमा नहीं किया गया है।
तलवल के किसान अनिल यादव ने ट्यूबवेल संख्या 112 की नाली का काम अधूरा होने की शिकायत की। नरियांव जमानियां के कृषक सुरेन्द्र सिंह ने नरियांव समिति बंद होने की जानकारी दी। बासूचक देवकली के किसान अवधेश सिंह ने पहाड़पुर समिति पर डीएपी खाद की कमी की समस्या रखी।
उप कृषि निदेशक ने किसानों को राहत देते हुए बताया कि सभी राजकीय कृषि निवेश केंद्रों पर धान बीज सियाट्स-4 और एचयूआर 917 उपलब्ध है। किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सोलर पंप योजना की बुकिंग भी चल रही है। बैठक में अधिकारी, कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।