Today Breaking News

गाजीपुर की तीरंदाज अमीषा ने राष्ट्रीय टूर्नामेंट में दिखाया दम, टॉप 6 में जगह बनाई, जीता 8500 रुपए का इनाम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में गाजीपुर की तीरंदाज अमीषा चौरसिया ने शानदार प्रदर्शन किया। गाजीपुर जिले के जमानियां (Zamania News) अंतर्गत बरूइन गांव की रहने वाली अमीषा ने टॉप-6 में जगह बनाकर 8500 रुपए का कैश प्राइज जीता।
टूर्नामेंट में देश भर से 350 महिला तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। अमीषा ने क्वालिफिकेशन राउंड में 623 का स्कोर किया। एलिमिनेशन राउंड में उन्होंने झारखंड की अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज वंशी समेत कई मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराया।

द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी की प्रशिक्षु अमीषा का हाल ही में बीएसएफ में चयन हुआ है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने कोच सतीश दूबे, माता-पिता के आशीर्वाद और दोस्तों के समर्थन को दिया। अमीषा ने कहा कि वह आगे भी देश और प्रदेश के लिए इसी तरह की सफलताएं हासिल करती रहेंगी।

कोच सतीश दूबे ने अमीषा को एक होनहार तीरंदाज बताया। स्थानीय लोगों ने भी अमीषा की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उनका मानना है कि अमीषा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगी। युवा खिलाड़ियों के लिए वह एक रोल मॉडल बन गई हैं।
 
 '