Today Breaking News

दूल्हे राजा को अगवा कर ले गई प्रेमिका...सीधे थाने पहुंची, बोली- इश्क़ मुझसे और शादी किसी और से

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, झांसी. झांसी में बारात जाने से पहले दूल्हे का अपहरण हो गया। ये अपहरण किसी बदमाश या गैंगस्टर ने नहीं, बल्कि दूल्हे की प्रेमिका ने किया। वो घरवालों के साथ सीधे दूल्हे के घर पहुंची और हंगामा करते हुए मंडप से दूल्हे को अगवा कर थाने पहुंच गई।
बोली- ये इश्क़ मुझसे करता है और शादी किसी और से करने जा रहा है। थाने में कई घंटे तक पंचायत चली। तब दूल्हा भी बोला कि मैं भी इसी से शादी करना चाहता हूं। वो शादी तोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ उसके घर चला गया।

आनन फानन में चचेरे भाई को दूल्हा बनाया गया और फिर घरवाले बारात लेकर पहुंचे। इसके बाद शादी संपन्न हो सकी। पूरा मामला रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव का है।

डेली गांव निवासी सनी पुत्र देवी प्रसाद की शादी दो माह पहले तय हुई थी। शादी के कार्ड बंट चुके थे और पूरे रिश्तेदार आ चुके थे। बुधवार शाम को रक्सा के ढीमरपुरा गांव में बरात जानी थी। इससे पहले मंडप में शादी की रस्में चल रही थीं। शगुन के गीत गाए जा रहे थे और दूल्हे को सजाया जा रहा था।

तभी दतिया निवासी एक युवती अपने रिश्तेदारों को लेकर आ गई। आते ही उसने हंगामा शुरू कर दिया। बोली- ये शादी नहीं होने दूंगी। सनी मुझसे प्यार करता है। हम दोनों के बीच करीब 10 साल से प्रेम संबंध हैं। मैं सन्नी को किसी दूसरी युवती से शादी नहीं करने दूंगी।

जबरन मंडप से उठाया और थाने ले गई
युवती के हंगामा के बाद लड़के पक्ष के लोग भी विरोध में उतर आए। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। तब युवती ने सनी को जबरदस्ती मंडप से उठा दिया और उसे अपने साथ ले जाने लगी। दूल्हे के परिजन ने इसका विरोध किया, लेकिन युवती के तेवर के आगे उनकी एक न चली। युवती सनी को लेकर सीधे रक्सा थाने पहुंची। उसके पीछ-पीछे परिवार के लोग भी जा पहुंचे।

युवती ने कहा कि सनी ने उससे शादी करने का वादा किया था। अब दूसरे से शादी कर रहा है। वह यह नहीं होने देगी। धमकी दी कि सनी के दूसरे से शादी करने पर जान दे देगी। थाने में घंटों पंचायत चली। अंत में परिजन सनी की युवती से शादी करने पर राजी हो गए। देर शाम सनी को लेकर युवती दतिया स्थित अपने गांव चली गई।

चचेरे भाई बना दूल्हा, फिर गई बारात
ढीमरपुरा गांव में दुल्हन बरात आने का इंतजार करती रही, लेकिन उसका दूल्हा थाने में बैठा था। गर्लफ्रेंड के साथ दूल्हे के जाने की बात तय होने पर परिजन ने दुल्हन के लिए दूसरा दूल्हा तलाशना शुरू कर दिया।

परिवार में ही सनी के चचेरे भाई लकी को दुल्हन को दिखाया गया। दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया। बुधवार रात को ही लकी बरात लेकर ढीमरपुरा पहुंचा और दोनों की शादी कराई गई।

दतिया में प्रेमिका से शादी करेगा सनी
प्रभारी रक्सा थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हुआ है। इसके बाद युवती दूल्हे को अपने साथ दतिया लेकर चली गई। अब दोनों दतिया में शादी करेंगे।
 
 '