तिलक समारोह में तमंचा लहराकर नृत्य करने वाला युवक, भेजा गया जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में पुलिस ने तिलक समारोह में तमंचा लहराकर डांस करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोपागंज थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर निवासी मनीष कुमार को ढोलना चट्टी के पास से पकड़ा गया। 27 अप्रैल को एक तिलक समारोह में मनीष तमंचा लेकर नृत्य कर रहा था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। आरोपी के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में मनीष ने खुलासा किया कि कुतुबपुर गांव के विशाल राजभर ने उसे तमंचा दिया था। कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। तमंचा देने वाले विशाल राजभर की तलाश जारी है।