रेलवे यार्ड में नाबालिग से रेप करने वाला अरेस्ट, 500 कैमरे खंगाले, 800 लोगों से पूछताछ की; स्टेशन से पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. बरेली जीआरपी ने रेलवे यार्ड में नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की 8 टीमें लगी हुईं थीं। टीम ने टनकपुर से लेकर मथुरा तक रेलवे स्टेशनों के करीब 500 कैमरे खंगाले।
800 लोगों से पूछताछ की। बुधवार को आरोपी बरेली रेलवे जंक्शन के पास घूमता दिखा। जीआरपी ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने 27 मार्च को 14 साल की लड़की के साथ वारदात की थी।
तब जीआरपी थाने में पॉक्सो एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी उत्तराखंड में रहकर कॉस्मेटिक की शॉप चलाता है। जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया, 27 मार्च को बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी। पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया।
टीमों ने उत्तराखंड के टनकपुर से लेकर मथुरा जंक्शन तक जितने भी रेलवे स्टेशन हैं, सभी के करीब 500 कैमरे चेक किए। इसी बीच एक सीसीटीवी में आरोपी बच्ची के साथ ट्रेन के कोच से उतरता हुआ दिखाई दिया।
कैमरा दूर था, इसलिए उसका चेहरा क्लियर नहीं आया। उस संदिग्ध की पहचान के लिए करीब 800 लोगों से पूछताछ की गई। वेंडरों से पूछताछ की गई। टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच बुधवार सुबह एक संदिग्ध बरेली जंक्शन पर घूमता दिखाई दिया।
पुलिस टीम ने उससे पकड़ा और सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे व्यक्ति से उसका हुलिया और हाइट मैच कराई तो लगभग मेल खा गया। फिर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चंद्रकेश निवासी नगरिया मानपुर थाना सोरों जिला कासगंज बताया। कहा- वर्तमान में मोहल्ला खच्चपुरा वार्ड 3 थाना कोतवाली टनकपुर जिला चंपावत उत्तराखंड में रहकर कॉस्मेटिक की शॉप चलाता है।
उसने बताया कि 27 मार्च को एटा का एक परिवार पूर्णागिरी माता के दर्शन करके ट्रेन से घर वापिस जा रहा था। वह भी उसी ट्रेन में पहले से था। बताया कि घटना वाले दिन करीब नौ बजे बच्ची का परिवार ट्रेन के स्लीपर कोच में चढ़ गए। उसी कोच में मैं भी था।
मैंने बच्ची के परिवार से कहा कि वह गलत कोच में बैठ गए हैं। इसी बीच ट्रेन चलने लगी, मगर बच्ची को छोड़कर बाकी लोग नीचे उतर गए। बच्ची ट्रेन में ही रह गई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि आउटर पर ट्रेन धीमी हुई तो उसने बच्ची को नीचे उतारा और यार्ड में ले गया। जहां उसने रेप किया।
![]() |
27 मार्च को पीड़िता को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। |
बच्ची की हालत बिगड़ी तो वह उसे छोड़ कर फरार हो गया। आरोपी ने बताया कि बरेली से भागकर वह दिल्ली, उत्तराखंड में छिपता रहा। इधर एक महीने बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो उसे लगा कि पुलिस मामले को भूल गई है। आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए वह पकड़ा नहीं जाएगा। वह जैसी ही बरेली आया, पकड़ा गया।
जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया- आरोपी चंद्रकेश कश्यप शातिर है। वह ट्रेनों में चैन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। चंद्रकेश नेपाल के कसीनो में जुआ खेलने का आदी है। जुआ खेलने के लिए रुपए की जरूरत होती है। जिसके लिए वो ट्रेनों में लूटपाट करता है। जिसके लिए वो टनकपुर से बदायूं के बीच रात में अक्सर ट्रेन में सफर करता है।
चंद्रकेश की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी से उसके 6 बच्चे और दूसरी पत्नी से 3 बच्चे हैं।