मंदिर में थूकने को लेकर विवाद, महिलाओं ने पुजारी को चप्पलों से पीटा, दामाद का सर फोड़ने का आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। मंदिर परिसर के पास थूकने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। एक महिला ने पुजारी पर आरोप लगाया कि उसने उनके दामाद का सर लाठी-डंडों से फोड़ दिया।
इस घटना से आक्रोशित होकर महिलाओं और स्थानीय लोगों ने पुजारी की चप्पलों से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।