Today Breaking News

गाजीपुर से लापता तीन लड़कियां गाजियाबाद से मिलीं, एक आरोपी हिरासत में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र से लापता हुई तीन किशोरियों को पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद कर लिया है। तीनों किशोरियां 21 अप्रैल को बिना किसी को बताए घर से निकल गई थीं।
पुलिस के अनुसार, अवथही गांव की रहने वाली इन किशोरियों में एक 17 वर्षीय और दो 14 वर्षीय लड़कियां शामिल हैं। एक किशोरी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी, भतीजी और पड़ोस की एक लड़की अचानक लापता हो गई थीं।

सर्विलांस की मदद से पुलिस ने तीनों को गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर साहिबाबाद से बरामद किया। सीओ चोब सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किशोरियां रोजगार की तलाश में वहां गई थीं। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने तीनों किशोरियों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
 
 '