Today Breaking News

गाजीपुर में चोर 3 दुकानों से ढाई लाख की नकदी समेत सामान और CCTV का डीवीआर भी किये चोरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। एनएच 24 किनारे हरपुर गांव में हुई इस चोरी में करीब तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। महावीर मंदिर के सामने स्थित गोपाल गुप्ता की किराना दुकान से चोरों ने ढाई लाख रुपये नकद चुराए। 

शमशाद की किराना दुकान से पांच हजार रुपये की नकदी गायब हुई। आजाद की स्पोर्ट्स कपड़े की दुकान से कपड़ों के साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर ले गए।चोरी का पता दुकानदारों को तब चला जब वे सुबह दुकान पहुंचे। दुकानों के ताले टूटे हुए थे और सामान गायब था। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अरुण पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।दुकानदारों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों ने चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की है। उपनिरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
 
 '