Today Breaking News

गाजीपुर में हमीद सेतु पर 6 लाख की लागत से 64 नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा नदी पर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु पर नई रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। एनएचएआई ने 6 लाख रुपये की लागत से 64 नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया है। यह काम चालू माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है।
पहले चरण में खराब लाइटों और पोल को हटाया जा रहा है। दूसरे चरण में नई स्ट्रीट लाइटें और पोल लगाए जाएंगे। इस काम के पूरा होने के बाद 35 वर्षों के बाद सेतु पर फिर से रोशनी होगी।

रात में अंधेरे के कारण पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी को देखते हुए एनएचएआई ने एक साल पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। जनवरी 2025 में इसे मंजूरी मिली और बजट जारी किया गया।

यह सेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के कार्यकाल में बना था। 1974 में इसकी आधारशिला रखी गई और 1984-85 में निर्माण पूरा हुआ। 1100 मीटर लंबा यह डबल लेन सेतु 11 पिलरों पर खड़ा है। इसका नामकरण भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के नाम पर किया गया है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा के अनुसार सेतु पर नई लाइटें लगाने का काम तेजी से चल रहा है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
 
 '