Today Breaking News

शादी के 21 साल बाद पति दूसरी महिला को घर लेकर आया, पत्नी बोली- मुझे और 3 बच्चों को घर से निकाला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. बरेली के आंवला तहसील के थाना सिरौली क्षेत्र में एक महिला ने पति और जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिरीक्षक समेत उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है।
जंगबाजपुर की रहने वाली सीमा का विवाह राधेश्याम के साथ 21 वर्ष पहले हुआ था। दंपति के तीन बच्चे हैं। सीमा का आरोप है कि 5 मई को उसका पति एक अन्य महिला को घर ले आया। पति ने कहा कि यह उसकी पत्नी है और सीमा को अब घर में नहीं रहने दिया जाएगा।

सीमा ने अपने जेठ पर भी आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि जेठ ने उससे अनैतिक मांग की। विरोध करने पर परिवार के सभी लोगों ने मिलकर उसे बच्चों समेत घर से निकाल दिया।

पीड़िता ने थाना सिरौली में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिस ने ही उसे परेशान किया। एक दरोगा ने थाने में बंद कर मारपीट की और धमकी दी कि कहीं भी शिकायत करो, जांच उसी के पास आएगी।

सीमा ने अब उच्चाधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा कि पति और परिवार के लोग उसे लगातार धमकी दे रहे हैं।
 
 '